Thursday, February 21, 2019

सर पर टेडी टोपी

सर पर टेडी टोपी रखना खुबसुरती है
      हमेशा मुसकराते रहना  ही ज़िंदगी है
     अपने से मिलकर अपने ख़ुश रहते हैं
     बिना मिले प्यार निभाना ही ज़िंदगी  हे
सड़क  की तरह  हमारी ज़िंदगी हे
यह कभी सीधी कभी टेडी होती है
     कुछ देर बाद मोड़ अवश आता हे
     इसलिये धैर्य से चलना समझदारी हे
ज़िंदगी का सुखद मोड़ आने वाला हे
आप के चेहरे का इन्तज़ार कर रहा हे
    मुस्कुरा कर चलते रेहने मे बलाई हे
    सोने की चिड़ियाँ छंकेंगी कलाई मे

No comments:

Post a Comment